निदेशक की क़लम से:              

आदरणीय अभिभावकों,

नमस्कार !

विवेक इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय में आपका स्वागत है।जैसा कि आप जानते हैं, यह विद्यालय बहु-आयामी कार्यक्रम के साथ पूर्णतः आवासीय रूप में 8 एकड़ ज़मीन पर विकसित किया गया है।

घोर प्रतिस्पर्धा के इस युग में आज सभी को व्यस्तता एवं समय का अभाव का सामना करना पड़ रहा है। इस परिस्थिति में सबसे अधिक दुष्प्रभाव हमारे बच्चों पर पड़ रहा है, कारण अधिकांश माता-पिता  बच्चों के पढ़ाई एवं देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए विवेक इंटरनेशनल को पूर्णतः आवासीय रूप दिया गया है, ताकि बच्चों को शिक्षा एवं देखभाल दोनों ठीक से हो सके।

आज अधिकांश बच्चियाँ समुचित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के अभाव में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाती हैं, जिससे समाज का बहुत नुक़सान होता है। इस समस्या का समाधान के रूप में विद्यालय में बालिकाओं के लिए पूर्ण व्यवस्थित छात्रावास  की व्यवस्था की गयी है।’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ‘ अभियान को सफल बनाने में हम सब की भागीदारी आवश्यक है। इस अभियान को गति देने के उद्देश्य से विवेक इंटरनेशनल विद्यालय में बच्चियों के शिक्षा शुल्क में पच्चास प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है।

स्वभावत: छोटे बच्चें एवं बच्चियाँ महिलाओं के सानिध्य में अपने को ज़्यादा सुरक्षित एवं सहज महसूस करती हैं। इसलिए विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गयी है।

हमारा प्रदेश कभी अतिवृष्टि, कभी बाढ़, कभी अत्यधिक गर्मी तो कभी अत्यधिक ठंड के प्रकोप से प्रभावित होते रहता है।इन कारणों से बच्चे समय पर विद्यालय नहीं आ पाते एवं उनकी पढ़ाई काफ़ी बाधित होती है। पूर्ण आवासीय व्यवस्था से इन प्राकृतिक आपदाओं के दुष्प्रभाव को काफ़ी हद तक कम किया गया है।

सामान्य ज्ञान की वृद्धि एवं मनोरंजन के लिए प्रतिदिन एक घंटे बच्चों को डिस्कवरी चैनल, भौगोलिक चैनल एवं कार्टून चैनल इत्यादि अध्यापकों के मार्गदर्शन में दिखाया जाता है, ताकि हमारे बच्चे दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारी, विभिन्न सभ्यताओं, मौसम, भाषाएँ, रहन-सहन इत्यादि से भलीभाँति अवगत हो सके।

हमारे बच्चे पढ़ाई- लिखाई के अलावा, आचार व्यवहार एवं बोलने में भी उतना ही सक्षम हो, इसके लिए नियमित रूप से बच्चों को माइक पर भाषण देने, गीत गाने इत्यादि का अभ्यास कराया जाता है। विद्यालय में इस मक़सद से आधुनिक संवाद यंत्र की व्यवस्था की गयी है।

विद्यालय के कोर्स को सी.बी.एस.ई. के सिलेवस को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया है।

कहावत है, ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है’,  “Healthy mind in a healthy body”, इस बात पर ख़ास ध्यान दिया गया है। प्रतिदिन की शुरुआत व्यायाम एवं योगाभ्यास से शुरू होती है। प्रतिदिन बच्चों को दूध मिलना अनिवार्य रखा गया है। छात्रावास में बच्चों को पूर्ण पौष्टिक शाकाहारी एवं संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया है। विद्यालय के कैम्पस से ही काफ़ी जैविक शाक सब्ज़ियाँ उपलब्ध हो जाती है। अभिभावक महोदय, विवेक इंटरनेशनल विद्यालय को देश विदेश के शिक्षाविद के मार्गदर्शन में एक खाश सोच के साथ विकसित किया गया है, जहां बच्चों को अपने सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को बिना खोए, विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।विवेक सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का गिदवास में शैक्षणिक संस्थान खोलने का यह प्रयास अपने तरह का एक विशिष्ट प्रयास है। हमें उम्मीद है, आपके बच्चे एवं बच्चियों को इस विद्यालय के प्रांगण में शिक्षण से विश्व स्तर के नागरिक बनने में पूर्ण सफलता मिलेगी ।

कृपया अपना सुझाव हमें हवाट्सअप नम्बर 8826753348 पर या ईमेल: rajsingh101@yahoo.com पर भेजें।
धन्यवाद 🙏

आपका ही शुभाकांक्षी,

इंजीनियर राजकुमार सिंह  ।

FROM DIRECTOR’S DESK

Dear parents,

Good Morning !

Welcome to Vivek International Residential School. As you may be aware, this school has been developed in a fully residential form on eight acres of land with a multi-dimensional program.

In this era of fierce competition, today everyone is busy and is facing short of time.

Under this situation, most of the parents are unable to take time to study and care for the children.

Keeping these things in mind, Vivek International has been given a completely residential set up so that both education and care can be given properly to children. Today most of the girls are deprived of quality education due to lack of proper and amicable environment, which is causing a lot of damage to the society. As a solution to this problem, a well set up hostel has been arranged for girls in the campus. The participation of all of us is necessary in making the ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ campaign a success. With a view to giving impetus to this campaign, a provision of 50 percent rebate in tuition fee for girls have been made. Naturally, young children and girls feel more secure and comfortable in look after by women. Therefore, female teachers and warden have been assigned to look after them.

Our area is regularly affected by floods, extreme heat and extreme cold conditions. Due to these reasons, children are unable to come to school on regular basis and their study is severely hampered. To overcome these problems,  Vivek International has been developed in a complete residential set up.

To be well aware of the world important events and for general knowledge and entertainment, children are shown Discovery Channel, Geographical Channel and Cartoon Channel on TV for one hour daily under the guidance of teacher.

 In addition to study equal emphasis is given on communication skills through public speaking, debate competition, singing and volunteering activities.

The course selection has been made to meet CBSE syllabus.

The saying goes, ‘Healthy mind in a healthy body’, special attention has been paid to this matter in school routine. Every day activity starts with exercise and yoga practice in wee hours of morning. Milk is made compulsory for children every day. Care has been given to ensure that the children get a fully nutritious vegetarian and balanced diet in the mess. A lot of organic vegetables are available from the school campus itself.

 Vivek International School has been developed with a special vision under the guidance of educationists of the country and abroad, where children are provided with world-class education, without losing their socio-cultural heritage. This mission to operate an educational institution by Vivek Singh Memorial Trust is an unique mission of its kind.

We do hope, your children will have full success in becoming world class citizens by learning in this campus.

I also look forward to your valuable feedbacks to help us in continuously improving our quality of service to children. Please do not hesitate in writing to me on my WhatsApp. 8826753348 or email me on rajsingh101@yahoo.com

Yours Sincerely,

Er. Rajkumar Singh